लगातार बारिश से पोखरी क्षेत्र में जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, सड़कें भी हुई भूस्खलन से खतरनाक–
पोखरी (चमोली), 29 जुलाई 2025: पोखरी विकास खंड में हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हाे गया है। सड़केंरपटीली हो गई हैं। इधर, विकास खंड के ब्राह्मण थाला गांव में दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया है। गनीमत रही कि मकान में कोई नहीं रह रहा था, दो सप्ताह पहले ही हर्षबल्लभ थपलियाल का परिवार कर्णप्रयाग में शिफ्ट हो गया था। जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।
हालांकि मकान टूटने से अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो गया। खाद्य सामग्री, बिस्तर सहित अन्य सामान घर में ही रखा हुआ था जो अब किसी काम का नहीं रहा। बताया कि भवन ध्वस्त होने की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
विकस खंड के गांवाें में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। पैदल रास्ते रपटीले हो गए हैं, जबकि सड़कें भी भूस्खलन और भूधंसाव से रपटीली हो गई हैं। पोखरी-नेल नोलीसड़क पर जगह-जगह पहाड़ी और चट्टान से पत्थर छिटक कर आ रहे हैं,
जिससे वाहनों की आवाजाही खतरे के बीच हो रही है। पोखरी के हापला क्षेत्र को गुजरने वाली सड़क भी कई जगहों पर खस्ता हालत में पहुंच गई है। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।