चमोली: सड़कें अवरुद्ध होने से क्षेत्र में ही कैद होकर रह गई 25 गांवों की 5000 की आबादी–

by | Jul 30, 2025 | चमोली, सड़क | 0 comments

नंदानगर विकास खंड के गांवों को जोड़ने वाली बैरासकुंड और खुनाणा सड़क हुई अवरुद्ध, ग्रामीणों की आवाजाही हुई प्रभावित–

चमोली, 30 जुलाई 2025: नंदानगर विकास खंड के दो बड़े क्षेत्र बैरासकुंड और खुनाणा क्षेत्र के लगभग 25 गांवों को यातायात से जोड़ने वाली कांडई-बैरासकुंड और कांडई-खुनाणा सड़क भूस्खलन और भूधंंसाव से अवरुद्ध हो गई हैं। इन सड़कों के बा​धित होने से क्षेत्र की करीब 5000 की आबादी प्रभावित हो गई है।

कांडई पुल से बैरासकुंड क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क कांडई पुल के पास ही हिम ऊर्जा की जल विद्युत परियोजना की पाइप लाइन के समीप भूधंसाव की चपेट में आ गई है। यहां नंदाकिनी नदी से भूधंसाव सक्रिय हो गया है।

जिससे क्षेत्र के मटई, बैरासकुंड, सेमा, मोठा चाका, पगना, नौना, बनाला, चरी के साथ ही क्षेत्र के छोटे-बड़े 25 गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर पुरोहित ने बताया कि सड़कों के बाधित होने से ग्रामीण अपने क्षेत्र में ही कैद होकर रह गए हैं। क्षेत्र में लगातार मौसम खराब होने के कारण सड़कों को खोलने का काम भी धीमी गति से हो रहा है।

कांडई-खुनाणा सड़क पर कीर्तिगाड के पास करीब 10 मीटर तक सड़क भूस्खलन की चपेट में आ गई है। यहां पूर्व में भी कई बार सड़क बाधित हुई, जिसे जेसीबी से खोला गया। सोमवार रात को तेज बारिश के दौरान सड़क फिर से बाधित हो गई है। यहां चट्टानी भाग में भूस्खलन होने से अभी सड़क खुलने के आसार नहीं हैं।

error: Content is protected !!