द्वितीय केदार मदमहेश्वर की यात्रा रुकी, अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई, ट्रॉली से निकाले फंसे लोग–
ऊखीमठ, 30 जुलाई 2025: द्वितीय केदार मद्महेश्वर की तीर्थयात्रा फिलहाल रुक गई है। गौंडार गांव के पास सरस्वती नदी के ऊफान पर आने से यहां स्थापित अस्थायी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों को ट्रॉली से सुरक्षित निकाला गया।
मंगलवार रात को मदमहेश्वर क्षेत्र में रुक-रुककर भारी बारिश हुई, जिससे नदी, नाले उफान पर बह रहे हैं। घाटी के अंतिम गांव गौंडार के पास बह रही सरस्वती नदी भी उफान पर आ गई, जिससे यहां लगाई अस्थाई पुलिया बह गई। पुलिया बहने से यात्रा ठप पड़ गई है। स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, बारिश से गुप्तकाशी-कालीमठ और ऊखीमठ-रांसी सड़क खस्ता हालत में पहुंच गई हैं। जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन होने से दलदल की स्थिति बनीं हुई है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मौसम सामान्य होने पर गौंडार में सरस्वती नदी पर अस्थाई पुलिया निर्मित कर आवाजाही सुचारु करवाई जाएगी। सड़कों पर आए मलबे को हटाने के लिए जेसीबी लगाई जाएगी।