चमोली: अ​धिकृत पास की जांच के बाद ही मतगणना स्थल तक पहुंच पाएंगे उम्मीदवार और अ​भिकर्ता–

by | Jul 30, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर एसपी ने दिए दिशा निर्देश, सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा–

गोपेश्वर, 30 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बृहस्पतिवार को सभी नौ विकासखंडों में मतगणना होगी। बुधवार को मतगणना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सर्वेश पंवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बैठक में कहा कि बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति न दी जाए। उम्मीदवार व उनके अभिकर्ता जिनके पास अधिकृत पास होंगे उनको ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

मतगणना के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में सिर्फ ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों को आने की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहन इस परिधि से दूर रहेंगे। सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, पार्किंग आदि की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए।

परिणाम को लेकर अफवाह, उत्तेजना या अव्यवस्था की आशंका को देखते हुए इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया। सोशल मीडिया व ग्राउंड स्तर से इनपुट को लेकर निगरानी रखी जाए।

error: Content is protected !!