रुद्रप्रयाग: पंचायत चुनाव की मतगणना में 67 टेबल पर होगी मतगणना, 470 मतगणना कार्मिक किए तैनात–

by | Jul 30, 2025 | निर्वाचन, रूद्रप्रयाग | 0 comments

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन: मतगणना के लिए हुआ अंतिम रेंडमाइजेशन, कल होगी मतगणना–

रुद्रप्रयाग, 30 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में आज मतगणना कार्मिकों के तीसरे एवं अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। यह प्रक्रिया जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी. सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुल 470 मतगणना कार्मिकों का चयन किया गया। प्रत्येक मतगणना टेबल पर पाँच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें 01 मतगणना सुपरवाइजर एवं 04 सहायकों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों विकासखंडों—अगस्त्यमुनि, जखोली एवं ऊखीमठ में क्रमशः 30, 25 व 12 मतगणना टेबल लगाई जाएंगी, जिनकी कुल संख्या 67 होगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी चयनित मतगणना कार्मिकों को 29 जुलाई 2025 को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिससे मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना को समाप्त किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पंचायत निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राजेन्द्र सिंह रावत, एडीओ पंचायत सुनील नौटियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!