चमोली: सबसे कम उम्र के ग्राम प्रधान टॉस से बने, 138-138 मत पड़े, टॉस में जीते–

by | Jul 31, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

चमोली जिले के नौ विकास खंडों में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना, जीते प्रत्या​शियों में उत्साह–

चमोली, 31 जुलाई 2025: चमोली जिले के नौ विकास खंडों में मतगणना जारी है। मतगणना में पहुंचे प्रत्याशी और उनके समर्थक ब्लॉक मुख्यालय में डटे हुए हैं। दशोली विकास खंड के बणद्वारा गांव में ग्राम प्रधान पद पर 23 साल के नितिन का निर्वाचन टॉस करने के बाद हुआ है। नितिन और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 138-138 वोट मिले, टॉस से हुआ निर्णय तो नितिन ने जीत दर्ज कर दी।

इधर, जिला पंचायत के देवर खडोरा वार्ड से बीजेपी समर्थित दिगम्बर 486 वोट से आगे चल रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी 158 वोट से आगे चल रही है, तीन गांवों की मतगणना के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष गजपाल तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

error: Content is protected !!