चमोली जिले के नौ विकास खंडों में चल रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना, जीते प्रत्याशियों में उत्साह–
चमोली, 31 जुलाई 2025: चमोली जिले के नौ विकास खंडों में मतगणना जारी है। मतगणना में पहुंचे प्रत्याशी और उनके समर्थक ब्लॉक मुख्यालय में डटे हुए हैं। दशोली विकास खंड के बणद्वारा गांव में ग्राम प्रधान पद पर 23 साल के नितिन का निर्वाचन टॉस करने के बाद हुआ है। नितिन और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 138-138 वोट मिले, टॉस से हुआ निर्णय तो नितिन ने जीत दर्ज कर दी।
इधर, जिला पंचायत के देवर खडोरा वार्ड से बीजेपी समर्थित दिगम्बर 486 वोट से आगे चल रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी 158 वोट से आगे चल रही है, तीन गांवों की मतगणना के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष गजपाल तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।