अपने गांव से 20 किलोमीटर दूर दूसरे क्षेत्र से जीतकर आया क्षेत्र पंचायत सदस्य, पढ़ें पूरी खबर–
नारायणबगड़, 01 अगस्त 2025: छात्र जीवन से ही उसने हारना नहीं सीखा। सक्रिय राजनीति में आया तो अपने गांव की क्षेत्र पंचायत की सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई। तब अपने गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर दूसरे के क्षेत्र में जाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत गया।
जी हां, यहां बात हो रही है चमोली में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे मनमोहन सिंह चतुरा की। वर्ष 2006 में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में छात्र संघ अध्यक्ष रहे मनमोहन चतुरा के क्षेत्र चौंडा में क्षेत्र पंचायत की सीट महिला आरक्षित होने पर उन्होंने अपने गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर क्षेत्र पंचायत थाला बैनोली से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। मनमोहन ने कहा कि गांवों का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।
मनमोहन सिंह चतुरा वर्तमान में अपने परिवार के साथ गोपेश्वर में निवास करते हैं, लेकिन क्षेत्र की हर समस्या के लिए वे संघर्ष करते हैं। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलन करना हो, चाहे जिलाधिकारी से मिलना हो, वे अकेले ही सबसे आगे रहते हैं।
उनके इसी जज्बे को देखते हुए थाला बैनोली क्षेत्र की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया और जीत का जात पहनाया। मनमोहन चतुरा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा।