परेशानी: बदरीनाथ हाईवे पर भनेरपाणी में मलबा और बोल्डर आने से रुकी रही बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा–

by | Aug 5, 2025 | आपदा, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह हो रहा बा​धित, बारिश से आ रहा मलबा–

पीपलकोटी, 04 अगस्त 2025: भनेरपाणी में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से आए मलबे के कारण लगभग दो घंटे तक बंद रहा। यहां बदरीनाथ धाम के लिए जाने वाले तीर्थयात्री रुके रहे। बारिश होने के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर खस्ता हालत में पहुच गया है।

बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला, पाताल गंगा, जोशीमठ से मारवाड़ी, टैय्या पुल, लामबगड़ और कंचन गंगा में वाहनों की आवाजाही मु​श्किल से हो पा रही है। बारिश से हाईवे पर कुछ जगहों पर मलबा भी आ गया है, जिससे वाहनों को चलने में दिक्कतें हो रही हैं। बात करें चमोली बाजार के समीप की तो यहां क्षेत्रपाल भूस्खलन क्षेत्र में भी पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आ रहा है। जिससे यहां दलदल बन गया है।

रविवार रात को हुई तेज बारिश से हाईवे सोमवार को सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गया। बारिश केे बीच ही यहां मौजूद जेसीबी मशीन से हाईवे को खोलने का काम शुरु किया गया। करीब दो घंटे तक मलबा हटाने के बाद सुबह सात बजे वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी।

पागल नाला में भी भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया था, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया। यहां बार-बार नाले से मलबा हाईवे पर आ रहा है। हेलंग के पास भी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ रहे हैं। पाताल गांव में पहाड़ी के मलबे और पत्थरों को हाईवे पर आने से रोकने के लिए लोहे की जाली लगाई गई है। इसके बावजूद भी पत्थर छिटककर हाईवे पर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!