आपदा: हे गंगा मैय्या ये क्या हो गया, उत्तरकाशी के गांव में चारों ओर मची चीखपुकार, हाईअलर्ट–

by | Aug 5, 2025 | आपदा, ब्रेकिंग | 0 comments

धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में आई भयंकर बाढ़, अब तक चार लोगों की माैत, कई लापता, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी, पढ़ें पूरी खबर–

उत्तरकाशी, 05 अगस्त 2025: हे गंगा मैय्या ये क्या हो गया। चारों ओर चीखपुकार कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यहां धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। बाढ़ भी ऐसी की पलभर में सबकुछ तबाह कर गई। अभी तक इस आपदा में चार लोगों के मरने की पु​ष्टि हुई है, जबकि कई लापता बताए जा रहे हैं।

बाढ़ से देखते ही देखते होटल, घर, लॉज, दुकानें सब तबाह हो गए। आपदा की सूचना मिलते ही आला अ​धिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, डीजीपी के साथ ही कई अ​धिकारी पहुंच गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपदा पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि थराली में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। आईटीबीपी की निकटतम तीन टीमों को वहां भेज दिया गया है, साथ ही एनडीआरएफ की चार टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। धराली गांव में जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिनका नंबर 01374-222126, 222722, 9456556431 है।

error: Content is protected !!