बदरीनाथ हाईवे पर भनेरपाणी और पागलनाला में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुकी, जगह-जगह रोके गए यात्री, बीकेटीसी ने दिए निशुल्क विश्राम गृह–
गोपेश्वर, 05 अगस्त 2025: सोमवार से हो रही भारी बारिश से चमोली जनपद में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। मलारी हाईवे भी सलधार के पास सड़क ध्वस्त हो गई है। चमोली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के जोड़ने वाली 12 अन्य सड़कें भी बाधितपड़ी हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भनेरपाणी में बदरीनाथ हाईवे की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हो गई है। लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सुबह से ही यहां मलबा गिर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद एनएचआईडीसीएल की पोकलेंड और जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही थी। अपराह्न करीब चार बजे पहाड़ी भी भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गया। जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक ली गई।
पागलनाला के उफान पर आने से मलबा हाईवे पर आ गया है। यहां जेसीबी मशीन से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन नाले से मलबा आने का सिलसिला शाम तक भी जारी रहा।
हेलंग-उर्गम सड़क, पडेरगांव-पैरी सड़क के साथ ही कई सड़कें बंद हो गई हैं।