चमोली: छह अगस्त को समस्त विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद–

by | Aug 5, 2025 | आपदा, चमोली, शिक्षा | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने जारी किए आदेश, मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए दिए आदेश–

गोपेश्वर, 05 अगस्त 2025: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चमोली जनपद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 6 अगस्त को चमोली जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालय बंद रहेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घो​षित रहेगा।

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। जिला​धिकारी ने मुख्य ​शिक्षाअ​धिकारी और बाल विकास अ​धिकारी को समस्त विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!