भारी बारिश के अलर्ट पर चमोली में फिर बंद रहेंगे स्कूल–

by | Aug 6, 2025 | आपदा, चमोली, शिक्षा | 0 comments

जनपद आपदा प्रबंधन प्रा​धिकरण के मुख्य कार्यकारी अ​धिकारी ने जारी किया आदेश–

गोपेश्वर। मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए चमोली जनपद में लगातार दूसरे दिन सात अगस्त को भी समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय (कक्षा एक से 12वीं तक) बंद रहेंगे।

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित रहेगा। जनपद आपदा प्रबंधन प्रा​धिकरण के मुख्य कार्यकारी अ​धिकारी व अपर जिला​धिकारी विवेक प्रकाश ने जारी आदेश में कहा कि जिन विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे समय सारिणी के तहत संचालित होती रहेंगी।

error: Content is protected !!