बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्सा टूटा, पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन, जोशीमठ से लेकर गौचर तक रोके गए यात्रा वाहन–
गोपेश्वर, 07 अगस्त 2025: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी के पास बाधित हो गया है। पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन से हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा टूटकर अलकनंदा में समा गया। हाईवे बंद होने से गौचर से लेकर जोशीमठ तक जगह-जगह तीर्थयात्री फंस गए हैं।
चमोली जिला प्रशासन की देखरेख में हाईवे को खोलने का काम लगातार जारी है। हाईवे के अभी खुलने के कोई आसार नहीं हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा फिलहाल के लिए रोक दी है। उप जिलाधिकारी चमोली आरके पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षक, कौड़िया एवं डीडीआरएफ की टीम द्वारा भनैरपानी,पीपलकोटी आदि जगहों पर फंसे यात्रियों को फूड पैकेट पानी, बिस्किट, नमकीन, जूस आदि बांटे और उप जिलाधिकारी चमोली ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की।
उप जिलाधिकारी चमोली के द्वारा एनएचआईडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर, और इंजीनियरों को राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द से जल्द सुचारु करने के भी निर्देश दिए गए ,लैंडस्लाइड के दोनों ओर से रोड को सुचारू रूप से खोलने हेतु पोकलेन मशीन लगवाई गई।हाईवे बंद होने पर स्थानीय लोगों ने चट्टानी भाग से आवाजाही की। कई लोग चट्टान पर चढ़कर हाईवे के दूसरे छोर पहुंचे।