पुलिस प्रशासन की निगरानी में सैकड़ों वाहनों को निकाला गया, खतरा अभी भी बरकरार, चाड़ातोक में पत्थर पर किया गया कंट्रोल विस्फोट–
चमोली, 08 अगस्त 2025: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को तीसरे दिन वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु हो गया है। हाईवे 6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे पीपलकोटी के चाड़ा तोक में अवरुद्ध हो गया था। तब से एनएचआईडीसीएल की मशीनें हाईवे को खोलने में जुटी थी।
जोशीमठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब साढ़े सात बजे हाईवे को छोटे वाहनाें की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हाईवे पर फंसे सभी छोटे वाहनों को निकाल दिया गया है। इनमें करीब 150 छोटे वाहन और लगभग 200 मोटरसाइकिल शामिल हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार भी आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को हाईवे खोलने में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को अपराह्न करीब छह बजे एनएचआईडीसीएल ने मलबे के साथ हाईवे पर आए एक भारी भरकम बोल्डर को कंट्रोल विस्फोट कर तोड़ा। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई।
इधर, जोशीमठ क्षेत्र में फंसे तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को सेना की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई। यहां सेना ने करीब 300 लोगों को खाना खिलाया। उधर, पीपलकोटी की ओर फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से पानी की बोतलें और खाद्यान्न पैकेट वितरित किए गए।