बहिनों ने स्वयं बनाई राखी, विद्यालय में राखी और मेहंदी प्रतियोगिता हुई आयोजित, पुरस्कृत हुए प्रतिभागी–
गोपेश्वर, 08 अगस्त 2025: उत्तराखंड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर राखी और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्राओं ने स्वयं राखी बनाकर भाईयों की कलाईयों पर बांधा।
प्रधानाचार्य अरुणा रावत के नेतृत्व में बहिनों ने राखी बनाई और भाईयों की कलाई पर बांधी। प्रधानाचार्य ने कहा कि इससे बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों का संचार होता है।