दहशत: देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा में आ धमके गजराज, एक कार को किया क्षतिग्रस्त–

by | Aug 9, 2025 | देहरादून, वन्यजीव | 0 comments

कुछ देर सड़क पर टहलने के बाद जंगल की ओर चले गया हाथी, टोल प्लाजा के पास आकर खड़ा हो गया, लोगों में रही दहशत–

देहरादून, 09 अगस्त 2025: एक हाथी शनिवार को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आ गया। कुछ देर तक टोल प्लाजा के इर्दगिर्द टहलने के बाद हाथी जंगल की ओर चले गया। जिस पर लोगों ने राहत की सांस ली।

हुआ यूं कि रक्षाबंधन पर्व पर हाईवे पर काफी चहल-पहल थी। कई गाड़िया टोल प्लाजा पर रुकी हुई थी। तभी शाम सात बजे अचानक कुछ सवारियों ने हाथी को टोल की तरफ आते देखा। वे चिल्लाने लगे और लोगों को सतर्क किया।

सड़क पार करते वक्त वहां खड़ी एक कार पर हाथी ने अपनी सूंड से प्रहार भी किया, जिससे कार के शीशे टूट गए। हालांकि कार चालक ने तेजी से वाहन को आगे कर सुर​क्षित स्थान पर लगा दिया था। हाथी के सड़क पर आने से लोगों में दहशत का माहौल रहा।

कुछ देर तक सड़क पर टहलने के बाद हाथी जंगल की ओर चले गया। कई लोगों ने हाथी को पहली बार देखा तो उनमें हाथी को देखने का उत्साह भी रहा। सड़क पर हाथी चिंघाड़ने लगा जिससे लोग अपने वाहनों को लेकर भागने लगे। बाद में हाथी अपनी मस्त चाल में जंगल की ओर चले गया।

error: Content is protected !!