ट्रेकिंग रुटों पर गए पर्यटकों को वापस बुलाया जा रहा, जिलाधिकारी ने की सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की अपील–
गोपेश्वर, 10 अगस्त 2025: मौसम विभाग ने चमोली जनपद में आगामी चार दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने जनपद के समस्त ट्रेकिंग रुटों पर ट्रेकिंग पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी है।
जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग ने 11 व 12 अगस्त को जिले में मध्यम से भारी बारिश तथा 13 व 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। जिसे देखते हुए 15 अगस्त तक जनपद के समस्त ट्रेकिंग रूटों में ट्रेकिंग पर राेक लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।