लामबगड़ के पास चट्टान से छिटककर आया था बोल्डर, पुलिस कर्मियों ने हटाकर मानवता का धर्म निभाया–
जोशीमठ, 11 अगस्त 2025: बारिश के चलते इन दिनों बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही करना किसी खतरे से कम नहीं है। जगह-जगह चट्टान और पहाड़ियों से पत्थर और मलबा अचानक हाईवे पर आ रहा है। सोमवार को
लामबगड़ शिवालय के पास खचडू नाला पुल पर चट्टान से कई पत्थर छिटककर आ गए, पत्थर एकदम खतरनाक मोड़ पर होने से यातायात में बाधा बन रहे थे। मौके से गुजर रहे थानाध्यक्षगोविन्दघाट विनोद रावत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत वाहन रुकवाया और मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों व होमगार्ड जवानों के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास से पत्थरों को सड़क से हटा दिया।
पूरी टीम के इस मानवीय व जिम्मेदारीपूर्ण सहयोग से न केवल यातायात सुचारू हुआ, बल्कि यह भी संदेश गया कि पुलिस हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़ी है।