रुद्रप्रयाग जनपद के शिवालयों में दिनभर रही भक्तों की भीड़, कई जगहों पर हुआ कीर्तन-भजन का आयोजन–
अगस्त्यमुनि, 11 अगस्त 2025: सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की। सिल्लेश्वर महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव, रुद्रनाथ मंदिर, बसुकेदार, अगस्त्यमुनि महाराज मंदिर के साथ ही कई अन्य शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ।
इधर, चमोली जनपद के रुद्रनाथ, बामनाथ, बिरही वीर भद्रेश्वर, सकलेश्वर, बटलेश्वर महादेव मंदिरों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़उमड़ी रही। भक्तों ने शिवलिंग में बेलपत्री अर्पित कर जलाभिषेक किया। गोपीनाथ मंदिर के दर्शनोें के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। मंदिर के परिक्रमा स्थल में भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।