खानपान पर रखें विशेष ध्यान, वायरल फीवर के आ रहे अधिक मरीज, अस्पताल के प्रतीक्षालय में भी लगवाए गए बेड–
गोपेश्वर, 13 अगस्त 2025: गोपेश्वर जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में ईजाफा हो गया है। अस्पताल में 100 बेड की क्षमता है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने 16 अतिरिक्त बेड लगाने की व्यवस्था की है। अस्पताल में ओपीडी भी बड़ गई है। सीएमएस डॉ. धनिक ने लोगों को दूषित पानी का सेवन न करने और खानपान पर विशेष ध्यान रखने की अपील की है।

स्थिति यह है कि अस्पताल के दूसरे तल पर प्रतीक्षालय कक्ष में भी छह बेड लगवाए गए हैं। यहां मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने डॉक्टर्स को मरीजों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में ओपीडी भी बड़ गई है। प्रतिदिन 500 से 600 की ओपीडी हो रही है। जांच करने के लिए भी मरीजों की भीड़उमड़ रही है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भी मरीजों की सुबह से ही लाइन लग रही है।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक ने बताया कि मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। किसी भी मरीज को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।