चमोली: अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा, बदरीनाथ में ब्रह्मकपाल के आधे हिस्से तक पहुंचा नदी का पानी–

by | Aug 13, 2025 | चमोली, मौसम | 0 comments

पुलिस ने किया अलर्ट, लोगों को नदी किनारे न जाने की दी जा रही हिदायत, ब्रह्मकपाल के तीर्थपुरोहितों को सुर​क्षित जगह पर भेजा–

चमोली, 13 अगस्त 2025: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार कोे बदरीनाथ धाम में अलकनंदा ब्रह्मकपाल तीर्थ तक पहुंच गई। पुलिस प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी है। नदी बुधवार को ब्रह्मशिला के ऊपर से बह रही है। दोपहर को ही सभी तीर्थ पुरोहितों को वहां से हटाकर सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया।

बदरीनाथ के थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ गया है। दोपहर तक ब्रह्मकपाल का काफी हिस्सा नदी में डूब गया है। धाम के सभी घाट पहले से जलमग्न हो रखे हैं। यात्रा पर रोक होने के कारण धाम में कोई तीर्थयात्री नहीं है। स्थानीय लोगों को नदी किनारे न जाने के लिए कहा गया है।

इधर, चमोली जनपद के निचले क्षेत्रों में बुधवार को मौसम सामान्य रहा। सुबह धूप ​खिली रही, दोपहर बाद मौसम खरा​ब हुआ और कहीं-कहीं मध्यम बारिश हुई। जोशीमठ क्षेत्र में शाम को बारिश नहीं थी। पोखरी, नंदानगर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, गौचर क्षेत्र में धीमी बारिश हुई। जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने भारी बारिश होने पर नदी और गदेरों के इर्दगिर्द के गांवों के लोगों को सुर​क्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

error: Content is protected !!