पहाड़ी के बड़े हिस्से से हो रहा भूस्खलन, 30 मीटर हिस्से में हाईवे हुआ तहस-नहस, यातायात हुआ प्रभावित–
पीपलकोटी, 16 अगस्त 2025: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का भनेरपाणी क्षेत्र तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को सिरदर्द बना हुआ है। बारिश होने पर यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। हाईवे के करीब 30 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो रहा है। यहां हाईवे को सुचारु रखना प्रशासन के लिए भी चुनौतिपूर्ण बना हुआ है।
बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद, पूर्व सांसद प्रतिनिधि व पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल आदि का कहना है कि भनेरपाणी में अलकनंदा नदी से ही ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए। चारधाम यात्रा संपन्न होने के शीघ्र बाद हाईवे का सुधारीकरण कार्य किया जाना चाहिए।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इस बरसात में कमेड़ा, पागल नाला और भनेरपाणी में रुक-रुककर बाधित हो रहा है। पागलनाला में नाले में पानी के साथ बहकर आ रहे मलबे से हाईवे बाधित हो रहा है तो कमेड़ा और भनेरपाणी में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो रहा है। इस बरसात में कई घंटों इन भूस्खलन क्षेत्रों में यातायात बाधित हो गया है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चमोली जिला प्रशासन के लिए भी हाईवे सिरदर्द बना हुआ है। प्रशासन की ओर से लगातार हाईवे की निगरानी की जा रही है। एनएचआईडीसीएल की मशीनें और मजदूर यहां काम पर लगाए गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मौसम सामान्य होने पर हाईवे के सुधारीकरण का काम शुरू किया जाएगा।