वहां से गुजर रहे ट्राला चालक ने अपने ट्रॉले में घायलों काे पहुंचाया अस्पताल–
गोपेश्वर, 16 अगस्त 2025: नगर के पठियालधार में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे ट्रॉले के चालक ने दोनों युवकों को गंभीर घायल अवस्था में अपने ट्राले से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें हायर सेंटर रेेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत्त थे।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि शनिवार अपराह्न गोपेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि पठियालधार के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसी दौरान पठियालधार निवासी सुनील ट्राला लेकर वहां से गुजर रहा था। उसने दोनों घायलों को अपने ट्राला से अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि घायलों में अंकित सिंह (19) पुत्र हुकुम सिंह और हेमराज नेगी (19) पुत्र भगत सिंह दोनों निवासी मोख मल्ला नंदानगर को जिला चिकित्सालय लाया गया। अंकित का कंधा फ्रेक्चर हो रखा है जबकि हेमराज के सिर पर गंभीर चोट हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।