उत्सव: तीन दिवसीय नंदा लोकजात मेला हुआ संपन्न, लोकनृत्य में महिला मंगल दल कुरुड़ और युवक मंगल दल जाखणी रहा प्रथम–

by | Aug 16, 2025 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौनघाट का रहा बेहतर प्रदर्शन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम–

नंदानगर, 16 अगस्त 2025: मां नंदा राजराजेश्वरी की डोलियों के कैलाश विदाई के साथ ही कुरुड़ गांव में तीन दिवसीय नंदा लोकजात मेले का समापन भी हो गया है। समापन जिला पंचायत सदस्य भगवती देवी और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बुदुली देवी ने किया। इस दौरान मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले महिला मंगल दल की महिलाओं व शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मेले में आयोजित लोकनृत्य में महिल मंगल दल कुरुड़ प्रथम, सुमेगैर, घूनी व नारंगी संयुक्त रुप से द्वितीय तथा कुंडबगड़ की महिलाएं तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि युवक मंगल दल जाखणी लोकनृत्य में प्रथम रहा। शिक्षण संस्थाओं के लोकनृत्य प्राथमिक वर्ग में हिमालय उदय चिल्ड्रन एकेडमी प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर कुरुड़ व राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौनघाट ने ​द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में राउमावि सुंगल्वाणी प्रथम, राजकीय इंटर काॅलेजचौनघाट व अमर शहीद हिम्मत सिंह राइंकाबांसवाड़ा द्वितीय रहा, जबकि शिशु मंदिर नंदानगर तृतीय स्थान पर रहा। लोकगीत में प्रावि मथकोट प्रथम रहा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हेमा देवी गौड़, राजेश गौड़, सत्यप्रकाश गौड़, जनार्दन गौड़, विक्रम सिंह, संदीप, विनोद कुंवर, राकेश गौड़, देवेश्वरी गौड़, संगीता गौड़, शकुंतला देवी, देवकी देवी आदि मौजूद रहे। संचालन प्रकाश गौड़ और आयुष गौड़ ने किया।

error: Content is protected !!