चमोली: चमोली के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को भराड़ीसैंण विधानसभा तक जाने से रोका, झेलनी पड़ी फजीहत–

by | Aug 19, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

दिवालीखाल और भराड़ीसैंण में जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन को सुरक्षा कर्मियों ने रोका–

भराड़ीसैंण (चमोली), 19 अगस्त 2025: भराड़ीसैंण में मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेताओं के साथ चमोली के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट विधानसभा भवन जा रहे थे, लेकिन अ​धिकृत पास न होने के चलते सुरक्षा बलों ने उन्हें वापस लौटा दिया।

विधानसभा सत्र के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिना प्रवेश पास के किसी को भी दिवालीखाल बैरियर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। मंगलवार को सुबह चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट अपने वाहन से विधानसभा भवन जा रहे थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन को रोकते सुरक्षा कर्मी-

सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें दिवालीखाल में बैरियर पर रोक दिया। यहां अध्यक्ष के प्रोटोकॉल को लेकर बात चल ही रही थी, तब तक अध्यक्ष का वाहन आगे बढ़ गया। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उनके वाहन का पीछा किया और उन्हें आगे जाने से रोक लिया। जिसके बाद वे गेट से ही बैरंग लौट गए।

बताया जा रहा है कि बाद में अ​धिकृत पास मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष को विधानसभा तक जाने की अनुमति दे दी गई।

error: Content is protected !!