केदारघाटी के आचार्य स्वयंबर सेमवाल बनें बदरीनाथ धाम के धर्मा​धिकारी–

by | Aug 20, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

केदारनाथ धाम में वेदपाठी के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे थे स्वयंबर सेमवाल, अब बदरीनाथ धाम होगा कर्मक्षेत्र–

देहरादून, 20 अगस्त 2025: केदारनाथ धाम में वेदपाठी आचार्य स्वयंबर सेमवाल को नई जिम्मेदारी मिल गई है। वे बदरीनाथ धाम के नए धर्मा​धिकारी होंगे। अब उनका कार्यक्षेत्र अब बदरीनाथ धाम होगा।

बदरीनाथ धाम के धर्मा​धिकारी राधाकृष्ण थपलियाल के सेवानिवृत होने पर आचार्य स्वयंबर सेमवाल को यह जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!