अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग ने की वनों को आग से बचाने की अपील-

by | Aug 21, 2025 | चमोली, वन | 0 comments

गोपेश्वर। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर ने आम लोगों से वनों को आग से बचाने की अपील की है। यदि कहीं जंगल में आग लगी दिखे तो प्रभाग के वि​भिन्नरेंजों के वन क्षेत्रा​धिकारियों को उनके मोबाइल नंबर पर सूचित करने की अपील भी की गई है।

error: Content is protected !!