मुसीबत में जान: यमुना नदी में बनीं झील का जलस्तर बढ़ा, लोगों ने छोड़े घर, आज इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट–

by | Aug 22, 2025 | आपदा, उत्तरकाशी | 0 comments

स्यानाचट्टी, कुथनौर और खरादी गांव के भवन और होटल हुए जलमग्न, अपने मूल गांवों में लौटे ग्रामीण–

उत्तरकाशी, 22 अगस्त 2025: स्यानाचट्टी के पास कुपड़ाखाड्ड में मलबा आने से यमुना नदी में बनी झील का जलस्तर बढ़ गया है। स्यानाचट्टी में घरों और होटलों में पानी घुस गया है। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए स्यानाचट्टी, कुथनौर और खरादी गांव के सभी भवनों व होटलों को खाली करवा दिया है। सैकड़ों लोगों को सुर​क्षित स्थानों पर भेेजा गया है।

कुथनौर और खरादी गांव के अ​धिकांश परिवार अपने मूल गांव स्यालना, पुजारगांव, पाली औेरभंसाड़ी में ​शिफ्ट हो गए हैं। बृहस्पतिवार को धूप ​खिलने पर नदी का जलस्तर कम हो गया था, लेकिन शुक्रवार को फिर बढ़ गया है। नदी का पानी भी मटमैला हो गया है। फिर नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत बनी हुई है।

बता दें कि स्यानाचट्टी के दाइँ ओर से बहने वाले कुपड़ा खड्ड में तेज धूप में भी लगातार मलबा और बोल्डर आ रहे हैं। इससे जून के अंत में बनी झील का बहाव फिर से कम हो गया है। सिंचाई विभाग की पोकलैंड और जेसीबी मशीनें यमुदा नदी के बहाव को ठीक करने का काम कर रही हैं। लेकिन बार-बार मलबा आने से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इधर, मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ ही तेज दौर की बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

error: Content is protected !!