मंगरोली गांव में हुई मां नंदा की विशेष पूजाएं, ग्रामीणों ने मां नंदा को भेंट की श्रृंगार सामग्री और स्थानीय उत्पाद–
गोपेश्वर, 23 अगस्त 2025: मां नंदा की डोली जैसे-जैसे कैलाश के लिए आगे बढ़ रही है तो आस्था का सैलाब भी उमड़ रहा है। गांव-गांव में मां नंदा का भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। नंदप्रयाग के मंगरोली गांव में मां नंदा की विशेष पूजाएं आयोजित हुई। ध्याणियों ने मां नंदा को श्रृंगार सामग्री भेंट कर पूजा-अर्चना संपन्न की।
अपने सिद्धपीठ कुरुड़ से शुरू हुई मां नंदा की डोली कैलाश के लिए विदा हुई तो सैकड़ों भक्तगण मां नंदा के दर्शनों को उमड़ पड़े। मां नंदा विभिन्नपड़ावोंसेे होते हुए कैलाश के लिए विदा हो रही है। विभिन्न यात्रा पड़ावों को पार कर मां नंदा की डोली मंगरोली गांव पहुंची है।

शनिवार को सुबह मां नंदा की आचार्य ब्राह्मणों ने विशेष पूजाएं संपन्न की। मां नंदा के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गांव में मां नंदा की सामूहिक पूजा हुई। महिलाओं ने मां नंदा के मांगल गीत गाए।
मंगरोली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान तेजवीर कंडेरी ने बताया कि लोगों में मां नंंदा को लेकर आस्था उमड़ रही है। गांव में डोली के पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से माता का स्वागत किया। माता की डोली को ले जाने के लिए भक्तगणों में उत्सुकता बनी हुई है।

जिस भी गांव में डोली यात्रा पहुंच रही है। ग्रामीण मां नंंदा को स्थानीय उत्पादों का भोग लगा रहे हैं। बता दें कि मां नंदा को नंदानगर क्षेत्र में बेटी और आराध्य देवी के रुप में पूजते हैं। जिस भी गांव में मां नंदा पहुंच रही है, वहां माता के साथ ही ध्याणियों की पूजा भी हो रही है। ध्याणियों पर लगी बाहरी हवा यानि जल छाया को भी माता को साक्षी मानकर पूजा जाता है।