मुसीबत: निजमुला-पाणा-ईराणी सड़क डेढ़ माह से पड़ी क्षतिग्रस्त, कैसे आयोजित होगा नंदा अष्टमी मेले का आयोजन–

by | Aug 23, 2025 | चमोली, सड़क, समस्या | 0 comments

पाणा गांव में 25 अगस्त से आयोजित होगा नंदा अष्टमी का मेला, जनप्र​तिनि​धियों ने अपर जिला​धिकारी से की मुलाकात–

गोपेश्वर, 23 अगस्त 2025: निजमुला घाटी के पाणा गांव में 25 अगस्त से एक सप्ताह का मां नंदा अष्टमी लोकजात सांस्कृतिक विकास मेले का आयोजन होना है। यह मेला 31 अगस्त तक संचालित होगा। लेकिन सड़क क्षतिग्रस्त होने से आयोजकों के सामने मेला आयोजित करवाना चुनौति बना हुआ है। शुक्रवार को आयोजन समिति के लोगों ने अपर जिलाधिकारी से भेंट कर शीघ्र सड़क को आवाजाही के लिए खोलने की मांग की है। इस पर एडीएम ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को फोन कर शीघ्र सड़क खोलने के लिए पर्याप्त मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी से मिले जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पिछले एक माह से पगना गांव से आगे सड़क ध्वस्त पड़ी है। वीर गंगा पर निर्मित बैली ब्रिज की एप्रोच रोड भी क्षतिग्रस्त पड़ी है। आगामी 25 अगस्त से पाणा गांव में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नंदा अष्टमी लोकजात मेले का आयोजन होना है। सड़क बंद होने से मेला आयोजन की सामग्री भी गांव तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

उन्होंने शीघ्र सड़क को खुलवाने की मांग की है। इधर, पीएमजीएसवाई के ईई एमएम बिजल्वाण का कहना है कि सड़क खोलने के लिए मशीन लगा दी गई है। किलोमीटर 20 पर स्थित झींझी पुल तक सड़क को 25 अगस्त तक खोल दिया जाएगा। मौसम सामान्य होने पर इससे आगे भी सड़क खोलने का काम शुरू किया जाएगा।

error: Content is protected !!