कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित–
गोपेश्वर, 24 अगस्त 2025: मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट चमोली संदीप तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पुर्वानुमान के तहत सोमवार 25 अगस्त को चमोली जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिले में कहीं-कहीं पर बारिश के अति तीब्र होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। इसको देखते हुए जिले के सभी शासकीय व गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।