नंदा उत्सव: नंदानगर के पर्यटन ग्राम रामणी में तीन दिवसीय सांस्कृतिक पर्यटन मेला 29 से, तैयारियां पूरी–

by | Aug 25, 2025 | उत्सव, चमोली | 0 comments

मां नंदा की लोकजात यात्रा के गांव में पहुंचने पर प्रतिवर्ष आयोजित होता है नंदा उत्सव–

नंदानगर, 25 अगस्त 2025: नंदानगर के पर्यटन ग्राम रामणी में श्रीनंदा देवी सांस्कृतिक पर्यटन विकास मेला 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष सूरज पंवार और सचिव विक्रम पंवार ने बताया कि ग्राम प्रधान कुंवर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले मेले के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। मेले में लोकगायक किशन महिपाल की सांस्कृतिक टीम के साथ ही महिला मंगल दल की महिलाओं व युवक मंगल दल द्वारा लोकनृत्य व लोकगीत की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी आयोेजित होंगी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को मां नंदा की डोली का कैलाश प्रस्थान के साथ मेले का समापन होगा। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट करेंगे। मेले में स्थानीय स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मेला अध्यक्ष सूरज पंवार ने बताया कि मां नंदा की लोकजात के गांव में पहुंचने पर श्रीनंदा देवी सांस्कृतिक पर्यटन विकास मेले का आयोजन किया जाता है। मेले को भव्य रुप देने के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है।

प्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल की सांस्कृतिक संध्या मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा युवक व महिला मंगल दलों की ओर से भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेले में मुख्य अति​थि के रुप में क्षेत्रीय विधायक के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री व ​शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी प्रतिभाग करेंगे।

error: Content is protected !!