चमोली: अब पुलिस करेगी राजस्व क्षेत्रों के भी मामलों की जांच, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश–

by | Aug 27, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

राजस्व उपनिरीक्षकों के पुलिस कार्य छोड़ने पर हुए आदेश, नजदीकी थाना या चौकी में दर्ज होगी शून्य एफआईआर–

गोपेश्वर, 27 अगस्त 2025: राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा पुलिस कार्य को पूरी तरह छोड़ने के बाद जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि राजस्व क्षेत्रों में घटित होने वाली घटनाओं की जांच नजदीकी पुलिस थाने द्वारा की जाएगी। जबकि नायब तहसीलदार राजस्व अभिलेखों में मुकदमा दर्ज करेंगे।

हाईकोर्ट ने 12 मई को ओदश दिया था कि राजस्व पुलिस कार्य नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया जाए। इसके क्रम में पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवा संघ ने 12 अगस्त को जारी किए पत्रांक में 21 अगस्त तक हस्तांतरण प्रक्रिया नहीं होने पर सदैव के लिए पुलिस कार्य छोड़ने का एलान किया था। ऐसे में राजस्व गांवों में कानून व शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है।

जिसके तहत राजस्व ग्रामों में होने वाली घटनाओं में तहसील के नजदीक थाना या चौकी में शून्य प्रथम रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उसके बाद तत्काल नायब तहसीलदार को शून्य एफआईआर व सभी अभिलेख उपलब्ध कराए जाएंगे।

नायब तहसीलदार राजस्व अभिलेखों में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के लिए वापस संबंधित थाना या चौकी को भेज देंगे। उसके बाद की सभी प्रक्रियाएं थाना या चौकी क्षेत्रों में होंगी। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा है कि पुलिस अधीक्षक चमोली को सभी थाना व चौकियों के प्रभारियों को अपने स्तर से निर्देशित कराना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!