चमोली: चमोली में छह ब्लॉक प्रमुखों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ–

by | Aug 29, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

नंदानगर, देवाल व थराली में नहीं हो पाया शपथग्रहण समारोह, पढ़ें कारण, समारोह पूर्वक संपन्न हुआ शपथ कार्यक्रम–

गोपेश्वर, 29 अगस्त 2025: चमोली जनपद में शुक्रवार को नौ में से छह विकासखंडों में ब्लॉक प्रमुख सहित ज्येष्ठ उपप्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जबकि तीन विकासखंडों में आपदा के चलते शपथग्रहण समारोह आयोजित नहीं हो पाया।

शासन से ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उपप्रमुख, कनिष्ठ उपप्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए शुक्रवार को शपथग्रहण समारोह की तिथि घोषित की थी। लेकिन आपदा के चलते इसमें बदला करते हुए शपथ ग्रहण समारोह तीन सितंबर को निर्धारित किया गया।

लेकिन तब तक कई जगह पर शपथग्रहण कार्यक्रम हो चुके थे। दशोली ब्लॉक सभागार में एसडीएम आरके पांडेय ने ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख विपिन कंडारी, कनिष्ठ उपप्रमुख शालिनी खत्री सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों शपथ दिलाई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को भोजपत्र की माला भेंट की और शॉट भेंट कर सम्मानित किया।

जोशीमठ विकासखंड में एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी, ज्येष्ठ उपप्रमुख गुड्डी देवी , कनिष्ठ उपप्रमुख नरेश चंद्र सहित सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान बीडीओ मोहन जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी देवी, पूर्व प्रमुख हरीश परमार, जिला पंचायत सदस्य रमा राणा आदि मौजूद रहे।

पोखरी में एसडीएम अबरार अहमद ने ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख ऊषा कंडारी, कनिष्ठ उपप्रमुख शिवलाल व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ ने ब्लॉक प्रमुख दीपिका मैखुरी, ज्येष्ठ उपप्रमुख विरेंद्र सिंह, कनिष्ठ उपप्रमुख मनवीर सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। गैरसैंण ब्लॉक में एसडीएम अंकित राज ने ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी रावत को शपथ दिलाई, उसके बाद प्रमुख दुर्गा देवी ने ज्येष्ठ उपप्रमुख लीलाधर जोशी, कनिष्ठ उपप्रमुख हरदेव सिंह सहित सदस्यों को शपथ दिलाई। विकासखंड नारायणबगड़ में जिला विकास अधिकारी केके पंत ने ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला को शपथ दिलाई। उसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने ज्येष्ठ उपप्रमुख देवेंद्र सिंह रावत, कनिष्ठ उपप्रमुख भूपेंद्र सिंह मेहरा सहित सदस्यों को शपथ दिलाई। वहीं तीन विकासखंड नंदानगर, थराली व देवाल में तीन सितंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा।

error: Content is protected !!