जागरुकता: टीएचडीसी का सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 शुरू, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन–

by | Aug 30, 2025 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगथला में हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन, उत्साह से किया छात्रों ने प्रतिभाग–

चमोली, 30 अगस्त 2025: सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना द्वारा आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ग्राम अगथला, चमोली में विद्यार्थियों हेतु चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 22 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति और विचारों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 37 प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

इस अवसर पर कमल नौटियाल, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं सुमित टम्टा, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सतर्कता जैसे मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जीवन में सदैव सत्यनिष्ठ बने रहने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सतर्कता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना रहा।

error: Content is protected !!