मुसीबत: मलारी हाईवे पर तमक नाले मेें बहा पुल, नीती घाटी का संपर्क कटा, अंधेरे में ढूबा जोशीमठ–

by | Aug 31, 2025 | आपदा, चमोली | 0 comments

सेना और आईटीबीपी की आवाजाही भी हुई बा​धित, रात दो बजे उफान पर आया तमक नाला, आफत में ग्रामीण–

जोशीमठ, 31 अगस्त 2025: नीती घाटी को यातायात से जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर तमक नाला में मोटर पुल बह गया है। शनिवार रात को हुई भारी बारिश के दौरान तमक नाले के उफान पर आने से पुल बह गया। जिसके बाद से नीती घाटी का देश दुनिया से संपर्क कट गया है। सेना और आईटीबीपी की आवाजाही भी रुक गई है।

नीती घाटी में इन दिनों देवी मां की पूजाएं चल रही हैं, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन अब हाईवे के बा​धित होने से ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। मलारी गांव के ग्राम प्रधान देव सिंह राणा ने तमक नाले में वैक​ल्पिक व्यवस्था कर वाहनों की आवाजाही सुचारु करने की मांग उठाई है।

कागा के पूर्व ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा का कहना है कि तमक नाला में पहले से ही पुल तिरछा हो गया था। शनिवार रात की बारिश के दौरान नाले के बहाव में पुल बह गया है। उन्होंने यहां शीघ्र वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क तैयार करने की मांग उठाई है। इधर, कर्णप्रयाग से सप्लाई होने वाली 66 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने से जोशीमठ क्षेत्र में तड़के तीन बजे से बिजली की सप्लाई बा​धित है।

error: Content is protected !!