निजमुला घाटी के गांवों के यातायात का एकमात्र साधन है बिरही-निजमुला सड़क, लोगों की आवाजाही रुकी–
गोपेश्वर, 31 अगस्त 2025: बिरही-निजमुला सड़क कई जगहों पर बाधित हो गई है। सड़क जगह-जगह पर भूस्खलन के चलते बंद हो गई है। गाड़ी गांव से लेकर ईराणी गांव तक सड़क कई जगहों पर भूस्खलन के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। भूस्खलन से सड़क खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। गाड़ी गांव की ग्राम प्रधान मंदोधरी देवी ने जिला प्रशासन से शीघ्र सड़क खोलने के लिए जेसीबी की व्यवस्था करने की मांग की हैै।