अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने जारी किया आदेश, लोगों को सतर्क रहने की अपील की–
गोपेश्वर, 31 अगस्त 2025: मौसम विभाग की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग देहरादून की ओर से चमोली में सोमवार को भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। जिसे देखते हुए एडीएम विवेक प्रकाश की ओर से सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12वीं तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।