थिरपाक से ग्वाला, छिड़िया तक बदहाल स्थिति में पहुंचा नंदानगर मोटर मार्ग, कई मकान खतरे की जद में आए–
नंदप्रयाग, 02 सितंबर 2025: थिरपाक वार्ड की बारिश के बीच मंगलवार को आपदा प्रभावितों के बीच पहुंची। उन्होंने आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना और आपदा की जानकारी ली।

नंदप्रयाग मोटर मार्ग के ग्वाला और छिड़िया में बदहाल स्थिति में पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मलबे का निस्तारण कर शीघ्र सड़क को दुरुस्त करने के लिए कहा।
उन्होंने ग्वाड़ा में भूस्खलन की जद में पहुंच आवासीय मकान का जायजा भी लिया। साथ ही लोगाें से सतर्क रहने की अपील की। आपदा प्रभावितों ने जिला पंचायत सदस्य से कहा कि बारिश होने पर वे रात को सो नहीं पा रहे हैं। भूस्खलन का डर सता रहा है।

उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावितों को आपदा राहत सामग्री वितरित करने की मांग उठाई है। उनके साथ मंगरोली गांव के पूर्व ग्राम प्रधान तेजवीर कंडेरी भी मौजूद रहे। इधर, जिला पंचायत सदस्य सरोजनी रावत ने ग्वाला गांव में राकेश सिंह बिष्ट और जय सिंह कठैत के आवासीय भवनों की सुरक्षा के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को यथाशीघ्र सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए कहा गया।