कार्रवाई: नंदानगर की आपदा पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर–
चमोली पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर की कार्रवाई, एसपी ने कहा सोशल मीडिया पर न फैलाएं अफवाह–
गोपेश्वर, 02 सितंबर 2025: नंदानगर की आपदा पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलापु चमोली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नंदानगर में आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने असंवेदनशील टिप्पणियां की हैं। एसपी सर्वेश पंवार ने नंदानगर पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने टिप्पणी करने वाले रफीक खान और अली खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी ने कहा कि आपदा जैसी संवेदनशील स्थिति में ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, नफरत या भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
नंदानगर के व्यापार संघ अध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि आपदा जैसी संवेदनशील स्थिति में ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।