पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया के सहयोग से किया गया पौधरोपण–
गोपेश्वर, 03 सितंबर 2025: भारतीय जीवन बीमा निगम की 69वीं वर्षगांठ के बीमा सप्ताह कार्यक्रम की श्रृखंला में बुधवार को प्रसिद्ध पर्यावरणविद धन सिंह घरिया (पेड़ वाले गुरुजी) के सहयोग से भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गोपेश्वर ने पीएएल-3 के तहत गोपेश्वर-मंडल मार्ग पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अजय कुमार मेहता, शार्दूल नौटियाल, मंगला कोठियाल, पंकज गुप्ता, निखिल गर्ग, भूपाल सिंह कठैत, विवेक रावत, करन लखेड़ा, अभिषेक भट्ट, त्रिलोक सिंह के साथ ही कई कर्मचारी व पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। इस दौरान मिष्ठान वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।