पोखरी के बाद अब थराली ब्लॉक में राशन डीलरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, मांगों पर कार्रवाई की जाए–
गोपेश्वर, 07 सितंबर 2025: सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एक एक कर इस्तीफा दे रहे हैं। पोखरी विकास खंड के बाद अब थराली ब्लॉक के राशन डीलरों नेे भी सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को पत्र सौंपकर कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक राशन का उठान नहीं करेंगे। अब डीलरों के आक्रोश के चलते आपदा प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में राशन को लेकर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
राशन डीलर संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि पिंडरघाटी में बिजली और इंटरनेट की गंभीर समस्या बनी है। इसके बावजूद सरकार ऑनलाइन काम करने का दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर राशन पहुंचाने के बावजूद सरकार ने न तो सुरक्षा सामग्री दी और न ही उस समय का ढुलाई का भुगतान किया। 2014 से मध्याह्न भोजन, अंत्योदय औेर लाभांश का किराया भाड़ा भी नहीं दिया गया है।
कार्यकारी अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसांई ने बताया कि 22 अगस्त की आपदा के बाद से क्षेत्र में इंटरनेट और बिजली व्यवस्था ठप है। जिससे ऑनलाइन काम करना संभव नहीं है। इस मौके पर कुंदन सिंह, जमुना प्रसाद, कुंवर सिंह रौथाण, महिपाल सिंह, दयाल सिंह, भगवत सिंह, गब्बर सिंह, धनराज रावत, अनसूया प्रसाद, महावीर रावत मौजूद रहे।
इधर, पोखरी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चौधरी और मोहनखाल में सस्ता गल्ला विक्रेता व सामाजिक कार्यकर्ता देवी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि कोविड काल से लेकर आपदा की घड़ी में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने तन, मन, धन से काम किया। कोरोना में डीलरों ने अपनी जान हथेली पर रखकर राशन का वितरण किया, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। आज डीलर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कहा कि अब डीलर संघ चुप नहीं बैठेगा। सामूहिक रुप से आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर ओम प्रकाश, भक्त दर्शन बुटोला, पाल सिंह रावत, सुखदेव सिंह नेगी, दर्शन सिंह, सत्य सिंह नेगी, देवेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।