लखनऊ के इटावा में हुई सीबीएसई स्कूल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथमेश ने जीता स्वर्ण पदक, जीत की खुशी–
गोपेश्वर, 08 सितंबर 2025: सीबीएसई स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो में गोपेश्वर के प्रथमेश पंवार ने स्वर्ण पदक जीता है। प्रथमेश अब तक ताइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण जीत चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से ताइक्वांडो सहित अन्य खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बताया है।
लखनऊ के इटावा में तीन से सात सितंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ीप्रतिभाग करने आए हुए थे। अंडर 17 आयु वर्ग में गोपेश्वर के प्रथमेश पंवार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रथमेश के पिता पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़देवलधार में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं, जबकि माता रचयिता पंवार जीआईसीडुंगरीमैकोट में हिंदी की प्रवक्ता हैं।
प्रथमेश की इस उपलब्धि पर कोच शुभम साह, मैनेजर शादाब अहमद, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला, कोषाध्यक्ष जीनत परवीन, उपाध्यक्ष दीपक भट्ट सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है। प्रथमेश पंवार की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों सहित विद्यालय परिवार के सभी गुरुजनों ने खुशी जाहिर करते हुए ढ़ेरोंबधाईयां व अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। खेल विभाग के अधिकारियों और स्कूल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह की उपलब्धियां खेलों में रुचि रखने वाले अन्य विद्यार्थियों के लिए उत्साह और प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।