चमोली: नंदा राजजात की तैयारी शुरू, जिला प्रशासन ने 121 योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे–

by | Sep 10, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

125 प्रस्तावों पर जिला स्तर पर चल रही प्रक्रिया, एडीएम ने नंदा राजजात की तैयारियों को लेकर ली बैठक–

गोपेश्वर, 10 सितंबर 2025: चमोली जिला प्रशासन 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात की तैयारियाें में जुट गया है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों की ओर से तैयार 121 योजनाओं के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिए गए हैं। 125 प्रस्तावों पर जनपद स्तर पर कार्रवाई गतिमान है। शासन से पांच सड़क व सड़क सुरक्षा कार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इन पर कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में एडीएम ने निर्देश दिए कि अति आवश्यक वाले कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें। प्रस्ताव तैयार करने से पहले कार्य की उपयोगिता और आवश्यकता का ध्यान रखें। यात्रा मार्ग के पैदल रास्तों, सड़क मार्ग, पार्किंग, विद्युत, पेयजल, आवास आदि को लेकर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। एसडीएम को यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को भी व्यवस्था बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

इस अवसर पर बदरीनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी सर्वेश दुबे, पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, एसडीएम राजकुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!