जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर की जा रही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां, प्रधानमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे–
देहरादून, 10 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे राज्य के आपदा प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य मंत्रीगण प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन कोे लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री आपदा के दौरान संकटमोचन बने व विशेष ड्यूटी करने वाले 10 आपदा वीरों और आपदा प्रभावितों से मिलेंगे और आपदा की जानकारी लेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं।