हक की लड़ाई: राजकीय ​शिक्षक संघ चमोली ने संगम तट पर किया नियमावली का तर्पण–

by | Sep 14, 2025 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा नियमावली 2022 को निरस्त करने की मांग उठाई, पढ़ें पूरी खबर–

कर्णप्रयाग, 14 सितंबर 2025: प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा नियमावली 2022 निरस्त करने को लेकर रविवार को राजकीय शिक्षक संघ चमोली से जुड़े​शिक्षकों ने अलकनंदा और पिंडर नदी के पवित्र संगम के तट पर कर्णप्रयाग में नियमावली का तपर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों​शिक्षक जुटे।

राजकीय शिक्षक संघ जनपद चमोली में प्रधानाचार्य सीमित विभागीय सीधी भर्ती नियमावली 2022 को निरस्त करने, सभी स्तरों की शत प्रतिशत पद्दोन्नति, स्थानान्तरण एवं अन्य लंबित मुद्दों को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी उत्तराखंड के आह्वान पर 18 अगस्त 2025 से शुरू हुआ आंदोलन अभी भी लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को प्रधानाचार्य सीमित विभागीय भर्ती नियमावली 2022 का कर्णप्रयाग संगम तट पर तर्पण कार्यक्रम किया गया, जिसमें जनपद से तमाम शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आंदोलन के अगले चरण में संगठन 17 सितंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। जिसमें जनपद चमोली से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बढ़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री प्रकाश सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र भगत, मंत्री सुरक्षित भंडारी, मोहन नेगी, अतीश खण्डूरी, गजेन्द्र बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, राकेश डिमरी, संदीप रावत, कुलदीप खत्री, हरीश सेमवाल, प्रवीण नेगी, अशोक कुमार, गोपी चंद्र मैखुरी, जगदीश कंडवाल आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!