चमोली: नंदानगर ब्लॉक के लांखी गांव में भी होने लगा भूधंसाव, गांव के नीचे से ​खिसक रही जमीन–

by | Sep 15, 2025 | आपदा, चमोली | 0 comments

फोटो कैप्सन:लांखी गांव के नीचे पहाड़ी से हो रहा भूधंसाव-

कई मकानों में आई दरारें, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की गांव का वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग, गांव में हैं 70 प्रभावित परिवार–

गोपेश्वर, 15 सितंबर 2025: नंदानगर बाजार और सुतोल गांव के बाद अब लांखी गांव में भी आवासीय मकानों में दरारें आने लगी हैं। गांव के नीचे पहाड़ी से हो रहे भूधंसाव के कारण कई घरों में दरारें आ गई हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश लाल ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र का भू-गर्भीय सर्वेक्षण कराने की मांग की है। ताकि प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जा सके।

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि लांखी गांव के पल्ला खोला, तल्ला खोला, मल्ला खोला तोक व लांखी गांव में लगातार भू धंसाव हो रहा है। इससे यहां रहने वाले करीब 70 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इन तोकों में अधिकांश अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं।

भू धंसाव से उनके घरों में दरार आ गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव का भू गर्भीय सर्वेक्षण कराया जाए साथ ही प्रभावित परिवारों का विस्थापन कराया जाए। भूधंसाव से ग्रामीणों में चिंता बनीं हुई है। बारिश होने पर धंसाव बढ़ रहा है। जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!