चमोली: जंगल में घास लेने गई महिला गहरी खाई में गिरी, मौत–

by | Sep 16, 2025 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

सांकेतिक ​चित्र-

जंगल में हरी घास लेने गई थी महिला, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, गांव में मातम पसरा–

गोपेश्वर, 15 सितंबर 2025: ग्राम पंचायत गौणा के भनालीतोक की एक महिला की जंगल में हरी घास निकालते वक्त खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना सोमवार दोपहर की है। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गमगीन माहौल में महिला का अंतिम संस्कार हुआ।

बता दें कि ग्राम पंचायत गौणा के भनालीतोक की 57 साल की बूदली देवी पत्नी सुजान सिंह जंगल में घास लेने गई थी। तभी अचानक बूदली देवी का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा​ गिरी।

ग्रामीणों का कहना है कि चट्टान से निकला एक बोल्डर बूदली देवी के सिर पर जा लगा, जिससे वह अचेत होकर खाई में जा गिरी। ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस और चमोली थाना पुलिस को दी। इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

error: Content is protected !!