धर्म-कर्म: बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज, आस्था पथ पर हुआ भव्य स्वागत–

by | Sep 18, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

फोटो कैप्सन- सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का फूल मालाओं से स्वागत करते श्रद्धालु-

श्रीनगर गढ़वाल में रात्रि प्रवास के बाद शुक्रवार को ज्योतिर्मठ पहुंचेंगे सदगुरु स्वामी जी महाराज–

बदरीनाथ, 18 सितंबर 2025: सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के बदरीनाथ आगमन पर जगह-जगह स्वामी जी का भव्य स्वागत हो रहा है। बृहस्पतिवार को सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के श्रीनगर गढ़वाल में पहुंचने पर भक्तगणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। सदगुरु स्वामी 20 सितंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। उनके साथ सैकड़ों श्रद्धालु भी बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। उनके पहुंचने पर बदरीनाथ धाम में भी स्वागत की भव्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बदरीनाथ साधु समाज के अध्यक्ष विनोद आनंद स्वामी ने बताया कि शुक्रवार को सदगुरु स्वामी ज्योतिर्मठ पहुंचेंगे। उनके साथ आचार्य विशाल स्वामी, परमाचार्य आशा उपाध्याय के साथ ही विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक श्रद्धालु भी बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। सदगुरु स्वामी कुछ समय के लिए बदरीनाथ धाम में प्रवास कर सत्संग करेंगे।

error: Content is protected !!