चमोली: युवती ने लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप–

by | Sep 24, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

गोपेश्वर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा पुरसाड़ी जेल–

गोपेश्वर, 24 ​सितंबर 2025: गोपेश्वर थाना के अंतर्गत एक युवती ने नगर के मंदिर मार्ग निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व जान से मारने की धमकी दी है।

युवती की लि​खित​शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के ​​खिलाफ धारा 376 व 506 भादवि में केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर पुरसाड़ी जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम ने पीड़ित युवती का मेडिकल भी कर लिया है।

error: Content is protected !!